अलीगढ़
अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास एवं नागरिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण आयोजित
अलीगढ़ 30 दिसंबर 2025 (सू0वि0): मेरे युवा भारत अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन
अलीगढ़ 31 दिसंबर 2025 (सू0वि0): मेरे युवा भारत अलीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ राजेश राघव ने व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन एवं प्रभावी संवाद कौशल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सी.पी. सिंह एवं उनकी सिविल डिफेंस टीम द्वारा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव, प्राथमिक उपचार, आपदा के समय सही प्रतिक्रिया तथा स्वयं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
सुश्री तन्वी अग्रवाल, जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत ने युवाओं को संबोधित करते हुए संस्था द्वारा संचालित अन्य विभिन्न युवा कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी और युवाओं से अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन युवा नेता सुश्री अंशिका यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित किया। इस अवसर पर महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, आकाश कुमार, विकास कुमार एवं प्रज्ञा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की और सत्रों को उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। अंतर-जनपदीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावी एवं सार्थक पहल के रूप में सामने आ रहा है।



