अलीगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, सुरक्षित यातायात को लेकर सरकार की मजबूत पहल

सड़क दुर्घटना में जान बचाने वाले राहवीर सत्यभान को किया सम्मानित

सड़क दुर्घटना में जान बचाने वाले राहवीर सत्यभान को किया सम्मानित

अलीगढ़ : परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ परिवहन कार्यालय परिसर में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में राहवीर योजना के अंतर्गत मानवता और साहस की मिसाल पेश करने वाले गोपी निवासी सत्यभान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने 23 नवंबर को घटित सड़क दुर्घटना में अपनी जान जोखिम में डालकर एक घायल व्यक्ति की जान बचाई थी। यह सम्मान सरकार की उस मंशा को दर्शाता है, जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए गए। वहीं सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सी0पी0 सिंह के मार्गदर्शन में आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव को लेकर सड़क सुरक्षा मॉक ड्रिल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

 

मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर ही हम दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दुर्घटनाओं को रोकना और सुरक्षित यातायात संस्कृति को विकसित करना है। जागरूकता अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आमजन से अपील की कि हेलमेट, सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।कार्यक्रम का संचालन करते हुए यातायात निरीक्षक चंपा लाल निगम ने बताया कि सर्वाधिक असमय मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। सरकार चिंतित है। मृत्यु के आंकड़ों में कमी लाने के सतत प्रयास करने होंगे। सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु सर में चोट लगने से होती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं है। स्टंट ड्राइविंग जैसे कारनामों को हतोत्साहित करें। जब समाज यातायात नियमों का पालन न करने वालों को हिकारत भरी निगाह से देखना आरंभ कर देगी तो उस व्यक्ति को अवश्य ही ग्लानि होगी। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन करने से कम कर सकते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सुरक्षित सड़कें, जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील समाज ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा सकते हैं।इस अवसर पर मा0 विधायक एवं मण्डलायुक्त ने उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव, आरटीओ वंदना सिंह, एआरटीओ प्रवेश कुमार, पीटीओ ज्योति मिश्रा, एडी सूचना संदीप कुमार, सुरक्षा सलाहकार अरूण श्रीवास्तव, उप सभापति नगर निगम दिनेश जादौन, मण्डल अध्यक्ष बी0डी0 शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण, सिविल डिफेंस व एनसीसी के जवान उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम:आरटीओ दीपक शाह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रथम सप्ताह में विभिन्न माध्यमों से सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सप्ताह में मा0 जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। तृतीय सप्ताह में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कर स्कूली वाहनों की सघन जांच कराई जाएगी। चतुर्थ सप्ताह में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!