अलीगढ़

अलीगढ़ में एक सौतेले पिता पर अपनी बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाने और अश्लीलता करने का आरोप लगा

आरोपी का दुष्कर्म के मामले में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

अलीगढ़। साैतेले पिता पर अश्लीलता करने का आरोप लगा है। बेटी ने आरोप लगाया कि वह उनका नहाते हुए वीडियो बना रहा था। जब वह नहाकर बाहर आयी तो उसे पकड़ लिया और इंजेक्शन लगाने की कोशिश की।उसके चिल्लाने पर मां पहुंच गई। आरोपित ने दोनों को पीटा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है।नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 13 दिसंबर की सुबह वह बाथरूम में नहा रही थी। मां के दूसरे पति ने नहाते समय का वीडियो बना लिया। जब वह बाहर आयी तो उसे पकड़ लिया और एक हाथ से वीडियो दिखाने लगा और दूसरे हाथ से उसके हाथ में इंजेक्शन लगाने की कोशिश की।किसी तरह उसे झटका देकर इंजेक्शन हटा दिया और शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर मां पहुंची और फिर उसे बचाया जा सका। आरोपित ने मां-बेटी की पिटाई भी की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।इससे पूर्व 19 अगस्त को उसने दुष्कर्म का प्रयास किया था। उसके साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित को 10 वर्ष की सजा भी हो चुकी है। आरोपित की मां भी अक्सर धमकाती है, जिससे वह और उसकी मां को डर रहता है। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!