सम्पूर्ण समाधान दिवस 05 जनवरी को, डीएम तहसील इगलास में करेंगे जनसुनवाई
जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य

अलीगढ़: जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से जनपद की पॉचों तहसीलों में आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस, 03 जनवरी को हजरत अली के जन्मदिवस (अवकाश) के दृष्टिगत अब अगले कार्य दिवस 05 जनवरी 2026 सोमवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयोजित किया जाएगा।निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी संजीव रंजन सिंह तहसील इगलास में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। तहसील इगलास में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे मौके पर ही समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर दर्ज कराएं।



