अलीगढ़

श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ का शहर में अंतिम भ्रमण, भक्ति और सेवा से सराबोर रहा दिन

श्री सत्य साईं बाबा की असीम कृपा से श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ आज नगर में अपने अंतिम भ्रमण पर रहा। कल प्रातः रथ यात्रा को सर्वधर्म स्तूप, रसलगंज से सर्वप्रथम भजन, सुप्रभातम् एवं नगर संकीर्तन के साथ हाथरस जनपद के लिए स्थानांतरित किया

श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ का शहर में अंतिम भ्रमण, भक्ति और सेवा से सराबोर रहा दिनश्री सत्य साईं बाबा की असीम कृपा से श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ आज नगर में अपने अंतिम भ्रमण पर रहा। कल प्रातः रथ यात्रा को सर्वधर्म स्तूप, रसलगंज से सर्वप्रथम भजन, सुप्रभातम् एवं नगर संकीर्तन के साथ हाथरस जनपद के लिए स्थानांतरित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः गूलर रोड पर सुप्रभातम् एवं नगर संकीर्तन से हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसके पश्चात रथ ने सारसौल एवं नगला बामन में भ्रमण किया, जहाँ भक्तों ने श्रद्धा भाव से स्वागत किया।
रथ यात्रा का अगला पड़ाव श्री साईं प्रशांति मंदिर रहा, जहाँ रथ का भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा वेद मंत्रों का सस्वर पाठ किया गया तथा सर्वधर्म भजन का आयोजन हुआ। भजनों में हारमोनियम पर इंजीनियर चंद्रभूषण शर्मा, ढोलक पर जितेन्द्र सक्सेना एवं डफली पर डॉ. पंकज अग्रवाल ने संगति दी।


भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति श्वेता पालीवाल, सृष्टि पालीवाल, चेतना शर्मा, वंदना अग्रवाल, रमा श्रोतिय, अमित सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, राजकिशोर श्रोतिय, रामकिशन गुप्ता, निशा सक्सेना सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा की गई।
इसके उपरांत भजन सम्राट अमित उपाध्याय, राजीव उपाध्याय एवं प्रसिद्ध गायक संदीप नक्षत्र द्वारा विशेष साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तगण देर रात्रि तक भक्ति रस में झूमते रहे और साईं भजनों का दिव्य आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल के नेतृत्व में नारायण सेवा के अंतर्गत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही नारायण सेवा प्रसाद वितरण देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति संयोजक इंजीनियर चंद्रभूषण शर्मा, जितेन्द्र सक्सेना, डॉ. रविकांत दीक्षित, प्रमोद भारद्वाज, रामकिशन गुप्ता, चंद्रमोहन शर्मा (कासिमपुर), सर्वेश अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, अशोक शर्मा, डॉ. नवनीत, डॉ. प्रवीण, डॉ. ललित मोहन अग्रवाल, इंजीनियर आर.के. अग्रवाल, शिखा दीक्षित, गुंजन भारद्वाज, अर्चना शर्मा, श्वेता पालीवाल, राजेश्वरी देवी, नेहा शर्मा सहित सभी साई कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
अंत में जिला अध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!