अलीगढ़

कड़ाके की ठंड में प्रशासन बना सहारा, रैन बसेरे में पहुंचकर आयुक्त ने सुनी जरूरतमंदों की पीड़ा

भीषण शीतलहर में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए : आयुक्त

कमिश्नर एवं डीआईजी ने क्वार्सी चौराहे के रैन बसेरे का देर रात्रि निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

अलीगढ़  : जब शीतलहर अपने चरम पर है और रात की ठंड हड्डियों को कंपा रही है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मानवीय निर्देशों को धरातल पर उतारते हुए आयुक्त अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह एवं डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने क्वार्सी चौराहे पर स्थापित रैन बसेरे का शुक्रवार देर रात्रि को निरीक्षण किया।आयुक्त ने रैन बसेरे में ठहरे निराश्रितों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चारों जिलों जे जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों एवं निगमों व निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोई भी असहाय व्यक्ति इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। कंबल, बिस्तर, प्रकाश, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण हो, अलाव एवं कंबल वितरण में तेजी लाई जाए और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रबंध तत्काल किए जाएं। डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!