अलीगढ़

हाथरस शहर के इगलास रोड स्थित रतनगर्भ कॉलोनी के पास बने एक ओयो होटल में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया

2:30 बजे पुलिस ने अचानक छापेमारी की

हाथरस शहर के इगलास रोड स्थित रतनगर्भ कॉलोनी के पास बने एक ओयो होटल में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 2:30 बजे पुलिस ने अचानक छापेमारी की।सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी ली, जहां से दो युवक और दो युवतियों को बरामद किया गया।

 

पुलिस की कार्रवाई से होटल परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं होटल के दस्तावेज, रजिस्टर और आईडी संबंधी रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि होटल प्रबंधन द्वारा नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा था या नहीं।बताया जा रहा है कि मामले में होटल संचालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!