बरौला क्षेत्र के विकास को मिली गति, सड़क व नाली निर्माण की तैयारी तेज
66.46 लाख से कराए जाएंगे विकास एवं निर्माण कार्य

अलीगढ़ : नगर क्षेत्र के बरौला इलाके में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर प्रशासन ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ठोस पहल शुरू कर दी है। नागरिकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम द्वारा क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी गई है।वार्ड संख्या 64 की नवीन सीमाओं में स्थित बरौला जाफराबाद मथुरिया नगर क्षेत्र में बरौला पुल के नीचे कपिल मेडिकल स्टोर से होली चौक होते हुए दानप्रकाश के मकान तक सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की अनुमानित लागत रुपया 66.46 लाख निर्धारित की गई है।यह कार्य मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2025-26 के अंतर्गत प्रस्तावित है, जिसे शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जा चुका है। स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की तैयारी है, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही जर्जर सड़क, जलभराव एवं अव्यवस्थित जल निकासी जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी।नगर निगम अधिकारियों के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप नागरिक सुविधाओं के विस्तार और शहरी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बरौला क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क एवं नाली निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्वच्छता, सुरक्षा और जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।



