हाथरस में ‘होटल माफिया’ के काले साम्राज्य पर पुलिस का प्रहार, ओयो होटल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का खेल
हाथरस। जिले में होटल और गेस्ट हाउस की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले 'होटल माफिया' के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी स्ट्राइक की है

हाथरस। जिले में होटल और गेस्ट हाउस की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले ‘होटल माफिया’ के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी स्ट्राइक की है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित ‘होटल रिवर व्यू एंड रेस्टोरेंट’ (ओयो) पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। नहर के पास स्थित इस होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, जिस पर पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद आज कानून का डंडा चला है।
छापेमारी की बड़ी बातें:
अधिकारियों की फौज: उपजिलाधिकारी (SDM) नगर और क्षेत्राधिकारी (CO) नगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और महिला थाना पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरा। हिरासत और रेस्क्यू: मौके से सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 11 युवकों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 08 युवतियों को रेस्क्यू कराया गया। होटल माफिया में हड़कंप: पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से अलीगढ़ रोड पर स्थित अन्य होटल संचालकों में भगदड़ मच गई।
पुलिस प्रशासन का सख्त एक्शन
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य शहर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ‘ओयो कल्चर’ और देहव्यापार के सिंडिकेट को ध्वस्त करना है “सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता और होटलों की आड़ में अनैतिक कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों पर कठोर विधिक कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस प्रशासन, हाथरस
गहराई से जांच शुरू
सूत्रों की मानें तो यह सिर्फ शुरुआत है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस ‘देहव्यापार के साम्राज्य’ के पीछे और कौन-कौन से सफेदपोश लोग शामिल हैं। क्या होटल के पास वैध दस्तावेज थे? क्या नियमों को ताक पर रखकर कमरों की बुकिंग की जा रही थी? इन सभी बिंदुओं पर थाना हाथरस गेट पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है



