अलीगढ़

अभिभावक एवं शिक्षक आगे आकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक

डीएस कॉलेज में ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

-संजीव रंजन, डीएम  अलीगढ़ : विद्यालयांे में अध्ययन-अध्यापन के साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाए। जब युवा अपने आरंभ से ही यातायात के अनुशासन के प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं को कम से कमतर किया जा सकेगा। सड़क दुर्घटनाओं में एक बड़ी संख्या युवा वर्ग की होती है ऐसे में इस वर्ग पर जिम्मेदार लोगों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आव्हान किया कि वह आगे आकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।उक्त उद्गार जिलाधिकारी संजीव रंजन ने धर्म समाज इन्टर कॉलेज सभागार में व्यक्त किए, वह ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल प्रबन्धन को निर्देशित किया गया कि वह विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा नियमों के पालन किये जाने के लिए छात्रों एवं अध्यापकों को जागरूक करें और विद्यालय में बिना हेलमेट के किसी भी अध्यापक व छात्र को दुपहिया वाहन से आने पर प्रवेश न करने दें। प्रार्थना के अन्त में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ भी दिलायी जाये।संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे स्वयं एवं अपने परिचितों को दुपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट के लिये प्रेरित अवश्य करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी सदैव दुपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट पहनने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों, स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ ग्रहण करायी गयी।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी कोल श्रीमती महिमा राजपूत, संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती वन्दना सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) प्रवेश कुमार, यात्री, मालकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा एवं स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात आरटीओ दीपक कुमार शाह एवं श्रीमती वन्दना सिंह, एआरटीओ प्रवेश कुमार और यात्री, मालकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा द्वारा प्रवर्तन स्टॉफ के साथ विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन किये जाने एवं वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग किये जाने एवं वाहन के सभी प्रपत्र पूर्ण होने पर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पैम्फलेट वितरित किये गये।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!