मतदाता सूची का हुआ आलेख्य प्रकाशन, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित
06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

अलीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। इस क्रम में 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन अवधि में सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान फार्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु), प्रवासी मतदाताओं के लिए फार्म-6ए, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 तथा संशोधन/पता परिवर्तन हेतु फार्म-8 उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने बताया कि 71-खैर (अजा), 72-बरौली, 73-अतरौली, 74-छर्रा, 75-कोल, 76-अलीगढ़ एवं 77-इगलास (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निवासी संबंधित साक्ष्यों सहित निर्धारित फार्म भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी को मतदान केंद्र पर अथवा तहसील स्तर पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईसीआई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे समयसीमा के भीतर अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कराएं, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बन सके। पुनरीक्षण अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।



