अलीगढ़

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां में स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही

अलीगढ़ : जनहित में सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से सशक्त किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज आमजन की पहुंच में आया है। सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी ने सीएचसी जवां की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यहां सीजेरियन प्रसव सुविधा के सुदृढ़ीकरण से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया गया है। जन औषधि केंद्र से किफायती दरों पर दवाएं, नेत्र परीक्षण यूनिट से आंखों की जांच, ब्लड स्टोरेज यूनिट से आपातकालीन रक्त उपलब्धता और आधुनिक पैथोलॉजी लैब से त्वरित जांच सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। डायलिसिस यूनिट और एन.सी.डी. क्लिनिक के माध्यम से किडनी रोग, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे रोगों का उपचार स्थानीय स्तर पर संभव हुआ है। अस्पताल में एसी सुविधा शुरू होने से मरीजों को बेहतर उपचार वातावरण मिला है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से जनहित में की गई विशेष पहलों से स्पष्ट है कि सरकार आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधुनिक चिकित्सा ढांचे को मजबूत कर रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!