श्री आदिनाथ महिला जैन मण्डल द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 9 से
श्री आदिनाथ महिला मण्डल द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जा रहा है

बुधवार खिरनी गेट स्थित अरिहंत अपार्टमेंट में प्रेस विज्ञप्ति में मधु जैन,पूर्वी जैन,ऋतु जैन ,नीता जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री आदिनाथ महिला मण्डल द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। 9 जनवरी को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में रात्रि को 48 दीपकों से विशेष रिद्धि मंत्रों के साथ श्री भक्तामर दीप महाअर्चना का संगीतमय कार्यक्रम होगा एवं 10 जनवरी को प्रातः श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा के साथ श्रद्धा भक्ति भाव पूर्वक श्री भक्तामर महामंडल विधान, विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन होगा एवं रात्रि में आरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों द्वारा राजा श्रेणिक चारित्र लघु नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। सभी धार्मिक कार्यक्रम दिल्ली से पधार रहे पंडित नीरज जैन अंश के निर्देशन में सम्पन्न होंगे। विधान के दौरान आगरा से संगीतकार संस्कार जैन जिनशासन म्यूजिकल ग्रुप मधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय करेंगे जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से माननीय जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी,राजीव जैन परिवार एवं चित्र अनावरण कर्ता प्रद्युम्न कुमार जैन, एडवोकेट प्रमेंद्र जैन परिवार करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही।इस मौके पर मीनू जैन ,मोना जैन भी उपस्थित रही।



