अलीगढ़

यातायात नियमों का पालन न करने वालों के समक्ष प्रकट हुए ’’यमराज’’, किया जागरूक

नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर किया प्रोत्साहित, उल्लंघन करने वाले 154 का किया चालान

अलीगढ़ : यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालक उस समय हतप्रभ रह गए जब अचानक से उनके सामने गदा लेकर ’’यमराज’’ स्वयं प्रकट हो गए। वाहन चालकों को एकबारगी तो लगा कहीं वह परलोक तो नहीं सिधार गए, परन्तु जब ’’यमराज’’ बने कलाकार ने उनको हिदायत दी कि यातायात नियमों का पालन न करने से आप को कभी भी वास्तविक रूप से कभी भी ’’यमराज जी’’ के दर्शन हो सकते हैं, ऐसे भी अभी भी मौका है यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
यह दृश्य था ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के 08वें दिवस शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड का। अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं ’’यमराज’’ बने कलाकार के साथ विभिन्न स्थानों पर ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं किया जा रहा था जागरूक किया गया। एडीएम सिटी ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग न करने से दुर्घटना के समय जान जाने का खतरा भी बना रहता है, जिससे एक ओर स्वयं वाहन चालक की मृत्यु की संभावना बनी रहती है और दूसरी ओर उसके परिवारीजन, जो उन पर आश्रित हैं, वे भी निराश्रित हो जाते हैं।
जागरूकता अभियान में हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को पुष्प प्रदान करते हुये उन्हें प्रोत्साहित कर उन्हें दूसरे लोगों को सदैव हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग कर वाहन चलाने के लिए जागरूक करने को कहा गया। इस दौरान वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित पैम्फलेट वितरित किये और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का सदैव पालन किये जाने के लिए शपथ दिलायी गयी।इसके पश्चात् सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार एवं यात्री व मालकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से व्यवसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, बैक लाइट, फॉग लाइट के मानक अनुरूप लगे होने व क्रियाशीलता सुनिश्चित किये जाने का अभियान चलाया। अभियान के अन्तर्गत 116 वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये एवं व्यवसायिक वाहन चालकों को कोहरे के दृष्टिगत दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिये वाहनों में आगे व पीछे मानक अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के लिए जागरूक किया गया।मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। हेलमेट के अभियोग में 83, सीटबेल्ट के अभियोग में 23, मोबाइल फोन का प्रयोग के अभियोग में 9, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अभियोग के 27 एवं रिफ्लेक्टर के अभियोग में 12 समेत कुल 154 चालान किये गये है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।जागरूकता अभियान में संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह एवं श्रीमती वन्दना सिंह एवं प्रवर्तन स्टॉफ एवं यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी एवं स्टॉफ भी सम्मिलित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!