उत्तरप्रदेश

लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक हुई जिसमें पूर्व हरियाना प्रभारी विवेक बंसल भी शामिल हुए 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज आगामी राजनीतिक चुनौतियों और सांगठनिक मजबूती को लेकर एक उच्च स्तरीय महाबैठक हुई

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में  आगामी राजनीतिक चुनौतियों और सांगठनिक मजबूती को लेकर एक उच्च स्तरीय महाबैठक हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। ‘मिशन 2026’ को केंद्र में रखकर आयोजित इस बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेताओं और रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने के लिए पांच सूत्रीय संकल्प पारित किए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अब सड़क से लेकर पंचायत स्तर तक सत्ता विरोधी आंदोलनों को तेज करेगी। बैठक में मुख्य रूप से ‘संविधान संवाद महापंचायत’ के जरिए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के माध्यम से ग्रामीण रोजगार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। साथ ही, कांग्रेस के 140 वर्षों के गौरवशाली इतिहास और बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। आगामी पंचायत और एम.एल.सी. चुनावों को देखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और लखनऊ के रमाबाई मैदान में एक विशाल महारैली आयोजित करने की रूपरेखा भी साझा की गई । इस बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी, राष्ट्रीय सचिव व सह-प्रभारी श्री धीरज गुर्जर जी, सह-प्रभारी श्री प्रदीप नरवाल जी, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी सांसद श्री इमरान मसूद, राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी, पूर्व सांसद श्री पी.एल. पुनिया जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, अमेठी सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी, सहित पूर्व हरियाणा प्रभारी श्री विवेक बंसल जी भी उपस्थित रहे I
इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख चेहरों ने भी सहभागिता की।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!