अलीगढ़

जैन मंदिर में 48 दीपों के साथ हुई श्री भक्तामर महाअर्चना

श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्री आदिनाथ महिला मण्डल द्वारा श्री भक्तामर महाअर्चना 48 दीपकों द्वारा रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ श्रीजी की भक्ति पूर्वक मुख्य मण्डल पर दीप अर्पित करते हुए महाअर्चना हुई

जैन मंदिर में 48 दीपों के साथ हुई श्री भक्तामर महाअर्चना शुक्रवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्री आदिनाथ महिला मण्डल द्वारा श्री भक्तामर महाअर्चना 48 दीपकों द्वारा रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ श्रीजी की भक्ति पूर्वक मुख्य मण्डल पर दीप अर्पित करते हुए महाअर्चना हुई। कार्यक्रम का मुख्य दीपक नरेंद्र कुमार जैन,विजय कुमार जैन,सुरेश कुमार जैन गढ़ी, राजीव जैन डा.पी.के.जैन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।


दिल्ली से पधारे पंडित नीरज जैन शास्त्री ने बताया कि संध्या 48 दीपकों के साथ में 48 श्लोकों के प्रत्येक स्तोत्र में अपार शक्तियों का भंडार है। इसमें हम भगवान आदिनाथ की महिमा और गुणों का वर्णन करते हैं। नियमित पाठ से मन को शांति और व्यापार में उन्नति मिलती है। महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। आगरा से संगीतकार जिनशासन ग्रुप के संस्कार जैन द्वारा भजनों के साथ भक्तों को श्रीजी की खूब भक्ति कराई गई।विद्या समय सागर ग्रुप के बच्चों द्वारा श्री भक्तामर पाठ से 48 ताले खुलने का चमत्कार आचार्य मानतुंग द्वारा भगवान आदिनाथ की स्तुति करने से हुआ राजा भोज ने उन्हें 48 तालों वाली जेल में कैद किया था उन्होंने भक्तामर स्तोत्र के श्लोकों का पाठ किया और अपनी भक्ति और स्तोत्र की शक्ति से सभी ताले और जंजीरें टूट गईं, जिससे वे जेल से मुक्त हो गए बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। समय बद्धता के लिए तीन पुरस्कार लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए। इस अवसर आयोजक मण्डल द्वारा विजेताओं को उपहार दिए गए। इस मौके पर सन्तोष जैन ,हेमंत जैन ,मयंक जैन,दीपक जैन ,कुणाल जैन ,सत्यम जैन,लक्ष्य जैन,पवन जैन,अतुल जैन,गौरव जैन, दीपेंद्र जैन,राजेश जैन,प्रकाश जैन,प्रदीप जैन , दिलीप जैन,प्रशांत जैन एवं भारी संख्या में समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!