जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के साथ यातायात नियमों का किया गया प्रचार प्रसार
पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश

ओवरलोडिंग और नियमों का पालन न करने पर लगाया गया जुर्माना
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत शनिवार को नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्र और जिला प्रति अधिकारी अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कासगंज और सोरों की पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का शत प्रतिशत अनुपालन कर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए।

बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को पंपलेट बांट कर जागरूक किया गया। एआरटीओ आर पी मिश्र ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बाइकर्स को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से इस अभियान में शामिल होकर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
इस दौरान ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान किए गए और नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 2.73 लाख रुपए का शमन शुल्क बसूला गया।



