अलीगढ़

भक्तामर महामंडल विधान में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब विधान में बैठने वाले भक्त होते है बड़े ही सौभाग्यशाली

खिरनी गेट श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्री भक्तामर महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन हुआ

शनिवार को खिरनी गेट श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्री भक्तामर महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन हुआ।

प्रात: श्री जी का अभिषेक करने का सौभाग्य नृपेंद्र कुमार जैन ,अनिल कुमार जैन,विजय कुमार जैन,संतोष कुमार जैन,गगन जैन ,कुणाल जैन को प्राप्त हुआ एवं प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रदीप जैन,नीरज जैन,प्रमोद जैन परिवार , द्वितीय श्री आदिनाथ महिला मण्डल को कराने का प्राप्त हुआ। आचार्य श्री के चित्र का अनावरण प्रद्युम्न कुमार जैन, एडवोकेट प्रमेंद्र कुमार जैन परिवार ने एवं दीप प्रज्वलन जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी ,राजीव जैन परिवार ने किया। इसके पश्चात मुख्य कलश विधान मंडल पर महिलाओं द्वारा स्थापना की गई तथा अखंड दीप वर्षा जैन,गरिमा जैन ने प्रज्वलित किया। विधान मण्डल पर जिनवाणी विराजमान करने का सौभाग्य मधु जैन,नीता जैन,कामिनी जैन, दीप्ती जैन को प्राप्त हुआ। प्रथम आरती प्राची जैन ने की। विधानाचार्य नीरज जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ संगीतकार संस्कार जैन की संगीतमय प्रस्तुतियों के बीच अर्घ समर्पित किए। बैठने वाले भक्त बड़े ही सौभाग्यशाली होते है भक्तामर विधान बड़ा ही अनूठा है इसमें एक-एक पद आदिनाथ भगवान की महिमा से समाविष्ट है। भक्तामर स्रोत हमारे सभी दुख पीड़ा व कष्टों का हरने वाला है। सभी ने भक्ति नृत्य करते हुए अत्यंत भाव विभोर होकर श्री भक्तामर स्तोत्र महामंडल विधान पूर्ण किया। संध्या में आरती, समिति के महिलाओं द्वारा भक्तामर की महिमा पर लघु नाटिका एवं विद्या समय सागर ग्रुप के बच्चों द्वारा राजा श्रेणिक चारित्र पर बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। इस मौके पर ऋतु जैन,पूर्वी जैन,अपर्णा जैन , डॉली जैन ,रिम्पी जैन ,कल्पना जैन,अंजू जैन,निशि जैन ,सुनीता जैन,अंजली जैन एवं समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!