हाथरस
बस परिचालक और डिपो कर्मी के बीच मारपीट
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। दोनों के बीच बाद में सुलह हो गई

हाथरस। रोडवेज बस स्टैंड पर बीते खुर्जा डिपो की बस के परिचालक और हाथरस डिपो के एक कर्मी के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कहासुनी उस वक्त शुरू हुई, जब हाथरस डिपो के कर्मी ने खुर्जा डिपो की बस के परिचालक से बस को अंदर स्टैंड में ले जाने के लिए कहा था।हाथरस डिपो की बसों से आगरा रोड पर लगने वाले जाम को रोकने के लिए एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। इस कर्मचारी की ओर से बीते खुर्जा डिपो के बस परिचालक से बस को अंदर लाने के लिए कहा गया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। रोडवेज के अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। दोनों के बीच बाद में सुलह हो गई।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



