हाथरस
पुराने विवाद के निपटारे को बुलाई गई पंचायत में हुई मारपीट,
जमकर चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर, पांच गंभीर घायल

हाथरस। जनपद के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसरा में पुराने विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत उस समय हिंसक हो गई, जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। पंचायत में मौजूद गांव के बुजुर्गों द्वारा जैसे ही दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही थी, तभी अचानक दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और ईंट-पत्थर भी फेंके जाने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में चार महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



