राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता व विचार गोष्ठी आयोजित

अलीगढ़ : राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन अल्हदादपुर स्टेडियम एवं मल्टीपरपज हॉल, निकट पनेठी में किया गया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अलीगढ़ अर्जुन सिंह भोलू, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंगीरी राहुल कुमार एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धनीपुर कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन, व्यक्तित्व एवं विचारों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन भारतीय संस्कृति का संदेश विश्व पटल पर स्थापित किया तथा ब्रिटिश काल में भारतीय युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और कर्मशीलता की नई दिशा दी।जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक मुकाबलों के बाद बोनेर टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया, जिसे 2100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि बमनोई टीम उपविजेता रही और उसे 1100 का नगद पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता के उपरांत सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित युवाओं ने अल्हदादपुर ग्राम स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन किया तथा उनके आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।



