सीडीओ की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पारदर्शिता से लाभार्थियों का चयन करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। सीडीओ ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में आवेदन पत्र लंबित न रहें। उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत होने वाले आयोजन के लिए सीडीओ कड़े निर्देश दिए लाभार्थियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और उपहार में दिए जाने वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए ब्लॉक व तहसील स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए, टीम वर्क से कार्य करना सुनिश्चित करे।सीडीओ ने कूड़ा से कंचन केंद्र-आरआरसी की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए डीपीआरओ एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि पंचायत सचिवों के माध्यम से निरीक्षण कराते हुए धरातल पर कार्य कराना सुनिश्चित करें। महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए सीडीओ ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने का आव्हान किया। उन्होंने डीएसओ को निर्देशित किया कि कोटेदारों की समूह सखी के साथ बैठक कराते हुए उनके माध्यम से इच्छुक महिलाओं का विवरण एकत्र कराया जाए, ताकि अधिकाधिक महिलाओं को समूहों से जोड़ा जा सके। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को 3 लाख महिलाओं को समूहों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित कर निर्देशित किया कि कोटेदारों से इच्छुक महिलाओं का ब्यौरा एकत्र कर उनको लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।पेंशन योजनाओं की समीक्षा सीडीओ ने निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन सुनिश्चित करते हुए पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति योजना में जिले की गिरती रैंक पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आश्वस्त किया कि आगामी माह में छात्रवृत्ति लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित होने से रैंक में सुधार होगा। गौ आश्रय स्थलों को सीसीटीवी से आच्छादित किए जाने की समीक्षा में पाया गया कि कुछ स्थानों पर अभी भी सीसीटीवी नहीं लग पाए हैं। सीडीओ ने सभी बीडीओ की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि गौआश्रय स्थलों की सघन निगरानी सुनिश्चित हो सके।निर्माण कार्याें की समीक्षा में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आवंटित बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए अवशेष कार्यों के लिए बजट आवंटन के लिए शासन में पैरवी करें ताकि निर्माण कार्य निर्बाध गति से पूर्ण हो सकें। सीडीओ ने चन्द्र भोलेश्वर मंदिर निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ सिडको द्वारा निर्माणाधीन आश्रम पद्धति समेत विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढ़ंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी समेत अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



