अलीगढ़

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर यातायात नियमों की दी गई जानकारी

302 वाहन स्वामियों को नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, हुए चालान

अलीगढ़ ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के 14वें दिवस संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार एवं श्रीमती वन्दना सिंह और यात्री व मालकर अधिकारी डॉ० ज्योति मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने का अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत 145 वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित पैम्फलेट भी वितरित किये गये।एआरटीओ ने बिना हेलमेट के दुपहिया चलाने वाले चालकों को सदैव हेलमेट का प्रयोग करने एवं बिना सीटबेल्ट के चार पहिया चलाने वाले वाहन चालकों को सदैव सीटबेल्ट प्रयोग किये जाने के लिये जागरूक किया और आमजनमानस एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ भी दिलायी। चेकिंग अभियान में हेलमेट के अभियोग में 152, सीटबेल्ट में 36, मोबाइल फोन में 39, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट में 67, रिफ्लेक्टर में 5, मालवाहन में सवारी ढोने में 1, अनधिकृत संचालन में 1 वाहन बन्द एवं 1 वाहन के बिना परमिट के संचालन में बन्द की कार्यवाही की गयी। इस प्रकार 302 वाहनों के चालान या बन्द किये गये।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!