अलीगढ़
अचल ताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया।
संत सेवा समिति के महंत विनय नाथ महाराज ने बताया कि भगवान श्री गणेश का आकर्षक श्रृंगार पतंग, रेवड़ी, मूंगफली एवं गजक से किया गया

अचल ताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। संत सेवा समिति के महंत विनय नाथ महाराज ने बताया कि भगवान श्री गणेश का आकर्षक श्रृंगार पतंग, रेवड़ी, मूंगफली एवं गजक से किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही पूजा-अर्चना एवं आरती का क्रम चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रृंगार के उपरांत भक्तों को प्रसाद स्वरूप रेवड़ी, मूंगफली व गजक का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-समृद्धि, शांति एवं देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय,दीपक वार्ष्णेय,उमेश वार्ष्णेय,लक्की,आदि



