अलीगढ़

श्री गणेश इंटर कॉलेज के रोहित का एक्सीडेंटप्रिवेंशन सिस्टम मंडल पर रहा उपविजेता

सेंट के एम इंटर कॉलेज पटियाली के ईशान दुबे और एसपीडी रामपुर की भावना को मिला सांत्वना पुरस्कार

राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए जनपद से पांच मॉडलों का हुआ चयन
कासगंज।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन अलीगढ़ के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के उपमहानिरीक्षक ( संस्कृत), प्रोफेसर कवि शंकर वार्ष्णेय, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता, राजीव अग्रवाल विद्यालय के प्राचार्य श्याम कुन्तैल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता
ने बताया की जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह के निर्देशन तथा डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता से चयनित 15 छात्र/छात्राओं में से 12 प्रतिभागियों द्वारा कल मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें श्री गणेश इंटर कॉलेज के रोहित कुमार के छात्र रोहित कुमार के एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम के मॉडल को द्वितीय स्थान इन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹7000 की धनराशि का चेक, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एसपीडी पब्लिक स्कूल रामपुर की छात्रा भावना के गर्ल्स सेफ्टी स्मार्ट वॉच मॉडल को चतुर्थ स्थान इन्हें पुरस्कार स्वरूप₹2000 की धनराशि का चेक स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र, सेंट के एम इंटर कॉलेज के छात्र ईशान दुबे के मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ फायर एग्जीक्यूटिव सिस्टम को सातवा स्थान, एसजीएस पब्लिक स्कूल कासगंज के छात्र आदित्य कुमार के प्लास्टिक फ्यूल पिरोलाइसिस सिस्टम को सांत्वना पुरस्कार इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि पर मंडल स्तरीय विज्ञान एवं मॉडल प्रतियोगिता से राज्य स्तर के लिए 10 मॉडलों का चयन किया गया है। जबकि दो मॉडलों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जिसमें जनपद कासगंज से पांच मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए हैं।
जिलाधिकारी प्रणय सिंह, सीडीओ वीरेंद्र सिंह, एडीएम (एफ&आर) दिग्विजय प्रताप सिंह, एडीएम (न्यायिक) मंसूर अहमद, डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत, एसडीम सदर संजीव कुमार,एसडीम/जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशांत सांवरे, प्रबंधक विकास तायल, प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे, कैप्टन आलोक कुमार दुबे, श्याम किशोर गौर ने राज्य स्तर पर चयनित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके मार्ग दर्शक शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!