अलीगढ़

अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल और उनकी पत्नी पूजा सिंघल ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मकर संक्रांति पर 25 बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर मनाई

इस आयोजन में कन्यादान से लेकर सभी रस्में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुईं

अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल और उनकी पत्नी पूजा सिंघल ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मकर संक्रांति पर 25 बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर मनाई। इस आयोजन में कन्यादान से लेकर सभी रस्में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुईं।

 

मेयर ने इसे समाज सेवा से जोड़ते हुए कमजोर वर्ग की बेटियों के विवाह में सहयोग को नैतिक दायित्व बताया। मुख्य अतिथि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इस पहल की सराहना की।मेयर प्रशांत सिंघल व उनकी पत्नी पूजा सिंघल ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए 25 बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।कन्यादान से लेकर विवाह की सभी रस्म पूरे सम्मान व गरिमा के साथ कराई गईं। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए शहर भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

उनका कहना था कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं और बेटियों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।जीटी रोड स्थित आभा ग्रांड होटल में आयोजित कार्यक्रम में वर-वधुओं के लिए विवाह मंडप, भोजन, वस्त्र, गृहस्थी का सामान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मेयर ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की बेटियों के विवाह में सहयोग करना उनका नैतिक दायित्व है।

उन्होंने कहा कि जब व्यक्तिगत उत्सव किसी जरूरतमंद के जीवन में खुशियां भर दें तो उसका महत्व और बढ़ जाता है। मुख्य अतिथि व जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि निजी खुशियों को समाज की सेवा से जोड़ना एक सराहनीय पहल है। सांसद सतीश गौतम ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस मौके मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, कृष्णा इंटर नेशनल के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल सहित शहर के सभी जनप्रतिनिधि , भाजपा के पदाधिकारी, कारोबारी, चिकित्सक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!