दशकों पुरानी मैरिस रोड पर जलभराव की समस्या से मिलेगी निज़ात
63 करोड़ की परियोजनान्तर्गत लगभग 10 करोड़ की लागत से केला नगर चौराहे से जीवनगढ़ होते हुए ज़ाफ़री ड्रेन तक प्री कास्टअंडरग्राउंड नाला निर्माण का कार्य हुआ शुरू

दशकों पुरानी मैरिस रोड पर जलभराव की समस्या से मिलेगी निज़ात-63 करोड़ की परियोजनान्तर्गत लगभग 10 करोड़ की लागत से केला नगर चौराहे से जीवनगढ़ होते हुए ज़ाफ़री ड्रेन तक प्री कास्टअंडरग्राउंड नाला निर्माण का कार्य हुआ शुरूमहापौर, विधायक कोल, नगर आयुक्त संग विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ भूमि पूजन-महापौर, विधायक, नगर आयुक्त का वादा दशको पुरानी जलभराव की समस्या से मैरिस रोड को आने वाली बारिश के जलभराव से मिलेगी राहतलगभग 1 किलोमीटर 325 मीटर लंम्बे नाले को रिकॉर्ड समयान्तर्गत पूरा कराने का महापौर व नगर आयुक्त ने रखा लक्ष्यनगर आयुक्त की पहल पर शहर में पहली दफा प्रिकास्ट सेगमेंट से होगा अंडरग्राउंड नाले का निर्माण-जीवनगढ़ रोड की तंग स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त ने की स्मार्ट पहलमहापौर, विधायक नगर आयुक्त का वादा:-नाला निर्माण से लगभग 80 से 90 हज़ार आबादी और कई पार्षद वार्ड को मिलेंगी जल भराव से राहतस्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा कार्यदायी एजेंसी सी. एन. डी. एस. के जरिये नगरीय क्षेत्र में जल निकासी को प्रभावी बनाए जाने के दृष्टिगत लगभग 6794.50 लाख की लागत के प्रोजेक्ट स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज परियोजना-2 के तहत लगभग 954.89 लाख की लागत से केला नगर चौराहे से जीवनगढ़ होते हुए ज़ाफ़री ड्रेन तक सड़क के बीचोबीच अंडरग्राउंड प्री कास्ट सेगमेंट तकनीक पर नाला निर्माण कराया जा रहा है।मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को महापौर प्रशान्त सिंघल, विधायक कोल अनिल पाराशर व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता वीके सिंह, पार्षद पुष्पेंद्र सिंह, यूनुस मलिक, मो तारिक, मो जावेद, बॉबी कुमार की मौजूदगी में महेशपुर बाईपास निकट इकरा पुलिया के पास कार्यदायी एजेंसी सी. एन. डी. एस के यार्ड में लोहे के बने प्री कास्ट सेगमेंट से तैयार सांचो की पूजन के साथ शुभारंभ हुआ।
अलीगढ़ में दशकों पुरानी मैरिस रोड पर जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान होने की दिशा में यह अंडरग्राउंड प्रीकास्ट नाला काफी सार्थक सिद्ध होगा साथ ही साथ इस अंडरग्राउंड नाले के बन जाने से लगभग अस्सी से नब्बे हज़ार की आबादी के साथ-साथ कई पार्षद वार्ड की जनता व स्कूली बच्चों को मैरिस रोड से बारिश में होने वाले जलभराव जैसी विकराल समस्या से बड़ी राहत मिलने की संभावना है।प्रोजेक्ट में देरी की वजह नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि लगभग 2 साल से ज्यादा पुराने स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज परियोजना-2 प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस नाला निर्माण में जीवनगढ़ की तंग गलियों, बिजली के पोल ट्रांसफार्मर व स्थानीय पार्षदों द्वारा नाला निर्माण को नही करने को कारण ये नाला निर्माण काफी दिनों से एक जटिल समस्या के रूप में होने के कारण प्रोजेक्ट में लगातार देरी हो रही थी बीते साल नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस नाले निर्माण की पार्षदों की समस्या, सुझाव को जानने के बाद स्वयं पार्षदों के साथ निरीक्षण करते हुए जनहित को प्राथमिकता देते हुए सबकी सहमति से नाले को अंडरग्राउंड, प्री कास्ट सेगमेंट के आधार पर बनाने का हल निकाला इस निर्णय का स्थानीय पार्षदों ने भी स्वागत किया परिणामस्वरूप 2 साल से अटके इस प्रोजेक्ट को अब रफ़्तार मिल गयी है।स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज परियोजना-2 की वर्तमान प्रगतिनगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट के संबंध मे बताया की स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत जनपद अलीगढ़ में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना II के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में महेन्द्र नगर, आगरा रोड, आगरा रोड, रुसा हॉस्पीटल, मैरिस रोड, सुरेन्द्र नगर तथा छर्रा अड्डा इत्यादि क्षेत्रों में जल निकासी सम्बन्धी कार्य के अंतर्गत आगरा रोड पर सम्प कम पम्प, नाला राइजिंग मेन का कार्य पूर्ण हो गया। सिविल लाइन/मैरिस रोड पर 90 प्रतिशत नाला निर्माण कार्य पूर्ण, एवं शेष कार्य प्रगति पर है। केला नगर चौराहे से जीवनगढ़ होते हुये जाफरी ड्रेन तक नाले के निर्माण कार्य हेतु शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। छर्रा अड्डा पर सम्प कम पम्प हाउस का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया शेष कार्य प्रगति पर है l पला पॉण्ड सम्पवैल का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण शेष कार्य प्रगति पर है l
काली देह पॉण्ड सम्पवैल का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण शेष कार्य प्रगति पर है lमैरिस रोड को मिलेगी जल भराव से राहतइस क्षेत्र में ट्रैफिक और अतिव्यस्तम गली होने के कारण नगर आयुक्त द्वारा के निर्देश पर प्रीकास्ट सेगमेंट के आधार पर सड़क के बीचों बीच अंडरग्राउंड नाले का निर्माण किया जायेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों को कई परेशानियों से राहत मिलेगी बरसों पुरानीनगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज परियोजना-2 के अंतर्गत यह नाला निर्माण तकनीकी और ट्रैफिक दोनों दृष्टि से चुनौतीपूर्ण था जीवनगढ़ क्षेत्र की तंग गलियाँ, विद्युत पोल एवं पार्षदों के सुझावों के कारण परियोजना में विलंब हुआ लेकिन जनप्रतिनिधियों से समन्वय एवं पार्षदों की सहमति से अंडरग्राउंड प्रीकास्ट सेगमेंट तकनीक को अपनाकर समाधान निकाला गया। इस तकनीक से समय की बचत होगी, ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा और भविष्य में जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी।विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कोल विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से मैरिस रोड पर जलभराव की समस्या से जूझ रही थी। माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह परियोजना जलभराव की समस्या के समाधान की दिशा में एक ठोस और सराहनीय पहल है। अंडरग्राउंड प्रीकास्ट तकनीक से नाला निर्माण होने से कार्य तेजी से पूर्ण होगा और आम नागरिकों को कम से कम असुविधा होगी। मैं इस महत्वपूर्ण परियोजना को गति देने के लिए नगर निगम व अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अभिनंदन करता हूँ।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा देश की यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अलीगढ़ में चौमुखी विकास दिखाई दे रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में नगरीय विकास तेज़ी से हर गली मोहल्ले और वार्ड में हो रहा है।इस परियोजना के तहत नगर आयुक्त द्वारा अंडरग्राउंड प्रीकास्ट सेगमेंट तकनीक को अपनाकर बेहतरीन समाधान निकाला गया है। भविष्य में मैरिस रोड पर जलभराव की दशकों पुरानी समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। जिसके लिए नगर आयुक्त और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह सहायक अभियंता राजवीर सिंह सी एन डी एस के परियोजना प्रबंधक गिरीश कुमार, स्थानीय अवर अभियंता रोहित सिंह अवर अभियंता अमित कुमार स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब, डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।



