500 से अधिक महिलाओं और दिव्यांगजनों का हुआ सम्मान
एथलेटिक्स ऊंची कूद में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली वैष्णवी को भी किया गया सम्मानित

मोहनपुरा।
समारोह के दौरान जिला होम्योपैथिक अस्पताल द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
कस्बा मोहनपुरा के समीपवर्ती गांव बेरी हरनामपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्रीय दिव्यांगजनों और प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। स्व.ठाकुर ख़चेर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला यादव, नायब तहसीलदार गरिमा सिंह और एडवोकेट नीलिमा चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक समाजसेवी डॉ आर. बी.चौहान, सुधा चौहान एवं यूपी जेल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही डॉ लक्ष्मी वर्मा, अर्चना सिंह और अंजलि राणा द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं के हितार्थ चलाई जा रही निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बेटी बताओ बेटी पढ़ाओ योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना, वन स्टॉप योजना आदि योजनाओं के बारे में सभी महिलाओं को समझाया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला यादव और नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने भी विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी ने सब जूनियर एथलेटिक्स ऊंची कूद में मंडल में प्रथम स्थान पाकर प्रदेश स्तर पर खेलने वाली वैष्णवी पुंढीर और दिल्ली विश्वविद्यालय में चयनित होने वाली ऋचा यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मधुर संगीत का भी आनंद लिया।
इसके अतिरिक्त जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ मंजू के निर्देशन में निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर भी लगाया गया। जिसमें डॉ प्रतीक अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान आए हुए सौ से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मिश्र सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, नरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, अरविंद पुंढीर पूर्व डीजीएम बीएसएनल, सर्वेंद्र पुंढीर, तेजेंद्र प्रताप, शरद पाराशर, जुगल किशोर, संजीव पुंढीर, कोपेंद्र पुंढीर, मनीष पुंढीर, अभिजीत पुंढीर, जयपाल सिंह, प्रशांत माहेश्वरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



