प्रशासन की तत्परता से सड़क मरम्मत की कार्यवाही होगी जल्द शुरू
रामघाट कल्याण मार्ग पर 26 दिसंबर 2025 से मार्ग पर वृक्ष पातन का कार्य प्रारम्भ किया गया

अलीगढ़ : जनसुरक्षा एवं यातायात सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित मार्ग पर उत्पन्न हुई सड़क क्षति के समाधान की दिशा में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि रामघाट कल्याण मार्ग पर 26 दिसंबर 2025 से मार्ग पर वृक्ष पातन का कार्य प्रारम्भ किया गया है, जो वर्तमान में प्रगति पर है।चैनेज 3.350 से 4.000 किलोमीटर तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति में होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग अलीगढ़-रामघाट (कल्याण सिंह) मार्ग से ओजोन सीटी होते हुए जीटी रोड की ओर किया जा रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही के चलते मोड़ पर नाले के समीप सड़क के कुछ हिस्सों में गड्ढे बन गए हैं।लोक निर्माण विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर गड्ढों पर कच्चे पैच का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके उपरांत मौसम अनुकूल होने पर स्थायी रूप से पक्के पैच भी बना दिए जाएंगे।प्रशासन द्वारा स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और यातायात को सुरक्षित एवं सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम प्राथमिकता पर उठाए जा रहे हैं। जनहित में यह कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।



