अलीगढ़

मानव अधिकार सुरक्षा सलाहकार समिति ने कंबल ,लोई एवं गजक का वितरण किया

गरीबों की मदद से बड़ी कोई पूजा नहीं: राजेश गौड़

राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा सलाहकार समिति एवं राणा एसोसिएट्स के द्वारा बरौला बाईपास स्थित शांति लॉज में जिला कार्यालय पर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गरीबों को कंबल लोई एवं गजक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गौड़ ने अपने कर कमल से गरीबों को कंबल ,लोई एवं गजक का वितरण किया तथा कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं है हमें गरीबों की सेवा करते रहना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। अति विशिष्ट अतिथि रूद्र होटल के स्वामी एवं प्रमुख समाजसेवी प्रमेंद्र गौतम ने कहा कि मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रतिवर्ष गरीबों को कंबल वितरण करना श्रेष्ठ कार्य तथा उन्होंने उनके कार्य की प्रशंसा की। डीएस कॉलेज के डीप सिंह एवं चंदा उस इंटर कॉलेज के हीरालाल ने भी संबोधन किया कार्यक्रम में राणा रियल एस्टेट राइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक नीरज कुमार राणा, प्रबंधक विवेक,एच आर राकेश तथा संजीव सारस्वत,काजल ,पल्लवी एवं धर्मेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष ओ पी राना ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को गरीबों की हर प्रकार से मदद करनी चाहिए तथा संक्रांति की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!