अलीगढ़

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

तहसील गभाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं

अलीगढ़ : तहसील गभाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में विभिन्न ग्रामों व मोहल्लों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।नगला जाट महाराजा नगर वार्ड-10, चंदौसी के ग्रामीणों ने बंजर भूमि को मरघट के रूप में दर्ज किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। वहीं ग्राम लाख बाजार गभाना के लोगों ने बस स्टैंड के सामने संचालित मीट की दुकान को बंद कराने की मांग रखी। जंगलगढ़ी निवासी योगेश कुमार चौहान एवं सोनू ने लेखपाल द्वारा जबरन पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए आवेदन दिया।

ग्राम बसई के लालाराम ने अपने प्रार्थना पत्र में 41 बकरियों की मृत्यु का उल्लेख करते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। चंडौस की रामलीला आयोजन समिति ने रामलीला मैदान ग्राउंड पर प्रवेश द्वार (दरवाजा) लगाए जाने का अनुरोध किया। रामपुर शाहपुर के सत्तार खां ने अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की मांग की, जबकि मढ़ौला के सत्येंद्र पाल सिंह ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए संयुक्त टीम गठित कर जांच कराने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि उभय पक्षों को सुनकर निर्धारित समयसीमा के भीतर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। गौरतलब है कि जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!