हाथरस

संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

हाथरस। शहर में एक गर्भवती महिला की अचानक मौत का मामला सामने आया है। यह घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अलगजी की है, जहां महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय नीतू के रूप में हुई है, जो नगला अलगजी की निवासी थी। नीतू की शादी वर्ष 2021 में इसी गांव के दीपक से हुई थी, जो शहर में एक बर्तन की दुकान पर काम करते हैं। दंपती की पहले से एक बच्ची है और नीतू इस समय दूसरी बार गर्भवती थी। रविवार की सुबह नीतू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घबराए हुए परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जिला अस्पताल और मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि मौत के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।

 

मनोज शर्मा की रिपोर्ट हाथरस 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!