बारहद्वारी मल्टीलेवल कार पार्किंग अंतिम चरण में, जनवरी 2026 तक पूर्णता का लक्ष्य
95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, अलीगढ़ को जल्द मिलेगी आधुनिक पार्किंग व ट्रैफिक राहत

अलीगढ़ : शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बाजार क्षेत्रों में लगने वाले जाम से स्थायी राहत दिलाने की दिशा में बारहद्वारी स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग विद कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। परियोजना की भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है और भवन निर्माण कार्य पूर्ण अवस्था में है।परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में भवन की फाइनल पेंटिंग, लाइट फिटिंग और बाह्य विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। शेष कार्यों में फायर सेफ्टी सिस्टम, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग, सड़क निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य शामिल हैं, जिन्हें पूर्व से स्थापित दुकानों के हटने के उपरांत शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। नगर निगम, अलीगढ़ द्वारा संबंधित दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया जा चुका है, जिससे कार्यों को गति मिल सके। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि परियोजना से जुड़े सभी कार्यों को जनवरी 2026 तक पूर्ण कर आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाए।



