हर पात्र मतदाता सूची में हो शामिल: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा को साकार करता विशेष पुनरीक्षण अभियान
शुद्ध, पारदर्शी और समावेशी मतदाता सूची: निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर प्रशासन की सख्त निगरानी

अलीगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने छर्रा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महुआ खेड़ा में स्थापित बूथ संख्या 181 एवं धनीपुर स्थित मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदेय स्थल 261, 262, 263, 264 एवं 265 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली एवं मतदाता सेवाओं की स्थिति का गहन परीक्षण किया।निरीक्षण में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर अद्यतन मतदाता सूची के साथ उपस्थित पाए गए। बीएलओ द्वारा मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम देखने एवं सत्यापित करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं थे, उन्हें फॉर्म-6 उपलब्ध कराकर नए नाम शामिल कराने की प्रक्रिया कराई जा रही है। वहीं, ऐसे मतदाता जिनके नाम, उम्र, फोटो अथवा अन्य विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई, उनके लिए फॉर्म-8 के माध्यम से संशोधन की सुविधा सुनिश्चित की गई। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें पुनरीक्षण अवधि में उपलब्ध सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसीएम द्वितीय एवं एआरओ छर्रा दिग्विजय सिंह, नायब तहसीलदार समेत संबंधित बूथ लेबिल अधिकारी उपस्थित रहे।



