अलीगढ़

विशेष बूथ दिवस पर मतदाता सूची का वाचन, दावे-आपत्तियाँ दर्ज

बीएलओ द्वारा बूथों पर फार्म-6-5194, फार्म-7-278, फार्म-8- 996 (फार्म-6ए-0) प्राप्त

अलीगढ़ : जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंतर्गत 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की जा रही हैं।इसी क्रम में विशेष बूथ दिवस रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 4ः30 बजे तक उपस्थित रहे और मतदाताओं को संबंधित आलेख्य नामावली पढ़कर सुनाई। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने सूची का अवलोकन कर अपने नामों की पुष्टि की तथा आवश्यक संशोधन हेतु आवेदन किए। जिले में प्राप्त आवेदनों के अनुसार फार्म-6-5194, फार्म-7-278, फार्म-8- 996 (फार्म-6ए-0) बीएलओ द्वारा बूथों पर प्राप्त किए गए। यह सहभागिता मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। निर्वाचन प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने नाम, पते, आयु आदि का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार दावे-आपत्तियाँ दर्ज कराएं, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!