हरियाणा के कैथल में एक मां अपनी 9 साल की बेटी को थाने में छोड़ आई
पुलिस ने बच्ची की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई जांच में उसके ही 11 साल के भाई के बच्चा निकला

हरियाणा के कैथल में एक मां अपनी 9 साल की बेटी को थाने में छोड़ आई! पुलिस प्रशासन ने गहराई से जांच की तो बच्ची 8 महीने की प्रेग्नेंट निकली और उसकी मां ने कहा हमें पता ही नहीं चला ये कैसे और कब गर्भवती हो गई? पुलिस ने बच्ची की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई जांच में उसके ही 11 साल के भाई के बच्चा निकला ! अब घर वाले लड़के को बचाने के लिए लड़की को मरने के लिए छोड़ दिए कोई लेने तक नहीं आया! सोचो हमारा समाज कहां जा रहा है?
भाई बहन जैसे रिश्ते तक नहीं बचे ये सब मोबाइल पर अश्लीलता परोसी जा रही है उसी का परिणाम है! 8 साल में माहवारी शुरू होना खुशी का नहीं चिंता का विषय है! पहले 17,18 साल में शुरू होती थी ये सब फास्ट फूड की बजह से हुआ है!महिला पुलिस: 9 वर्ष की 7 माह की गर्भवती बच्ची आई. परिवार वालों ने उसे छोड़ दिया. काउंसलिंग के बाद पता चला कि वह अपने सगे 11 वर्षीय भाई से ही गर्भवती थी. बच्चों का गर्भपात नहीं करवाया जा सकता था. पुलिस जब उसके भाई को गिरफ्तार करने गई तो माता-पिता ने बेटे को गिरफ्तार करने नहीं दिया जबकि बेटा अपराधी था. लेकिन बच्चा पैदा हो जाने के बाद भी अपनी बच्ची को अपनाया नहीं



