अलीगढ़

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2026 में चल रहे अलीगढ़ महोत्सव 2026 में गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों द्वारा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन

सर्वप्रथम आनंद डांस क्लास सूतमिल की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2026 में चल रहे अलीगढ़ महोत्सव 2026 में गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के बच्चों द्वारा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन मुक्ताकाश मंच पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज,विनोद गुप्ता बालाजी,कैप्टन एम.पी.शर्मा रिटायर भारतीय सेना,चेतराम सत्संगी,सूबेदार डी एस चौहान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर हुआ।सर्वप्रथम आनंद डांस क्लास सूतमिल की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। दीक्षा डांस क्लासेस के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की।भावना डांस एकडमी की बहनों द्वारा इंडिया वाले ग्रुप नृत्य की प्रस्तुत की गई। मंच पर देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम,ओ देश मेरे, झांसी की रानी गीत,अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों हुई। साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों बोलो हर हर महादेव,बरसाने की छोरी, बम बम भोले,घर मोरे परदेसिया संस्कृत परिस्थितियों हुई।भारतीय सेवा से सेवा निवृत कैप्टन एम.पी.सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों के द्वारा ही बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सकती है,आज बच्चे पश्चिमी शब्द की ओर आकर्षित हो रहे हैं,देशभक्ति आयोजन में बच्चों को अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए।
पूज्य महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने कहा कि छात्राओं, बेटियों,बच्चों में देशभक्ति,सनातन,हिंदू धर्म को प्रेरित करने की आवश्यकता है।मुख्य अतिथि समाज सेवी विनोद गुप्ता बालाजी ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं,सुनीता विलियम्स,पीटी उषा,किरण बेदी,देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।समिति संरक्षक चेतराम सत्संगी ने कहा बच्चे,महिलाएं देश के निर्माण में सहायक होते हैं,हमें उनको नई दिशा प्रदान करनी चाहिए।सोसाइटी निदेशक गौरव अग्रवाल ने भारतीय सेना से सेवा निवृत्त कैप्टन एम.पी. सिंह, सूबेदार डीएस चौहान,जोगेंद्र सिंह चौहान,लोकमन शर्मा,बालू राम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज,विनोद गुप्ता बालाजी,चेतराम सत्संगी ने सभी प्रस्तुति के बच्चों को पुरस्कार,प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनी रानी ने की। संचालन पवन कुमार व आनंद कुमार ने किया। इस अवसर पर अनुज शर्मा,जितेंद्र मित्तल,मुनेन्द्र यादव,क्षमा बंसल,दीक्षा ठाकुर, अंजू सैनी,जसमीन जमील, काजल वर्मा,नव्या मित्तल,केशव अभी,द्रविश मन्नू,बी के डांस ग्रुप,जसलीन, बेबी विशाल चांदनी आदि मौजूद रही।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!