बेटी घर आ जा बहुत याद आ रही है रोते मां बाप और खामोश मथुरा पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया

मथुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है 24 साल की एक युवती के लापता होने के बाद माता पिता बीते 16 दिनों से पुलिस थाने से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यालय के दरवाजे खटखटा रही हैं लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला बेटी के इंतजार में माता पिता की आंखें पथरा गई हैं और हर गुजरता दिन उसके लिए किसी सजा से कम नहीं है यह मामला थाना हाइवे जनपद मथुरा के ग्राम सलेमपुर का है यहां रहने वाली 24 वर्षीय युवती 3 जनवरी 2026 को घर से निकली थी लेकिन इसके बाद वह अभी तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने पहले अपने स्तर से रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की लेकिन जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाना हाइवे पहुंचकर घटना की जानकारी दी लापता युवती के माता पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे मेरी बेटी करिसमा उम्र 24 वर्ष अचानक घर से गायब हो गई तलास करने पर नही मिली तो मेरे पुत्र हैमन्त ने थाना जाकर लडकी गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी अब ज्ञात हुआ है कि काफी समय से आकाश पुत्र रामकुमार निवासी गोपालधाम थाना हाइवे मथुरा से बात करता था जो वर्तमान में रडियो ऑपरेटर की अमेठी कैम्प मे ट्रेनिंग कर रहा है 3.1.26 को आकास जानबुझकर अवकास पर मथुरा आ गया एवं उसी दिन उससे मेरी बेटी की बात हुई ओर मथुरा से गायब हो गई मेरी पुत्री को आकास पुत्र रामकुमार बहला फुसलाकर ले गया है बेटी के लापता होने के बाद से माता पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है थाना हाइवे पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है 16 दिन बीत जाने के बावजूद न तो कोई ठोस कार्रवाई दिख रही है और न ही बेटी को ढूंढने के लिए कोई गंभीर प्रयास माता पिता का कहना है कि वह रोज पुलिस के पास जाते है लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं पिता ने पुलिस से लापता युवती को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है और मामले में गंभीरता दिखाने को कहा है हर गुजरते दिन के साथ परिजनों की चिंता और बढ़ती जा रही है वह बस यही कह रहे है कि उसकी बेटी सही-सलामत वापस आ जाएं अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में ठोस कदम उठाती है



