हाथरस

दबंगों ने फेरीवाले से की मारपीट, कार में तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त

सिकंदराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड पर बीती देर रात दबंगों ने फेरीवाले के साथ मारपीट और उसकी कार में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई

हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड पर बीती देर रात दबंगों ने फेरीवाले के साथ मारपीट और उसकी कार में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है । अज्ञात हमलावरों ने ईंट-पत्थर बरसाकर कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला शाहबुद्दीन गंज निवासी बहार मियां पुत्र शकील सोमवार रात अपना काम खत्म कर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कासगंज रोड पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों युवकों ने बहार मियां के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी कार पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शोर-शराबा सुनकर बहार मियां के दोस्त मौके पर पहुंचे, जिन्हें आता देख आरोपी युवक अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना से घबराए बहार मियां ने तत्काल 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!