जनसुनवाई में पारदर्शिता व तत्परता: अलीगढ़ पुलिस का सशक्त मॉडल
शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित जांच कराकर प्रकरण का विधिक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है

अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल नेतृत्व एवं नवीन कार्यप्रणाली के तहत जनसुनवाई को जनहित का प्रभावी माध्यम बनाया गया है। जिले के थाना क्वार्सी, खैर एवं हरदुआगंज सहित समस्त थानों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्र को थाने की जनसुनवाई रजिस्टर में विधिवत अंकित किया जाता है तथा शिकायतकर्ता अथवा पीड़ित को तत्काल रसीद प्रदान की जाती है।शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित जांच कराकर प्रकरण का विधिक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी स्तर पर नियमित रूप से जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान अभियोगों से संबंधित शिकायतों की विवेचनात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित विवेचक को साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष एवं विधिसम्मत कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं। उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में अधिक से अधिक जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं समाधानपरक निस्तारण किया जा रहा है। जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए जांच अधिकारियों एवं उप निरीक्षकों के साथ समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन कर उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि थाना स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही न हो और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। अलीगढ़ पुलिस की यह पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह कार्यप्रणाली आमजन में विश्वास को मजबूत कर रही है तथा पुलिस-जनसहयोग को नई दिशा दे रही है।



