23 जनवरी को सांय 06 बजे होगा ब्लैक आउट
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में मॉक ड्रिल के लिए जुटेंगे अधिकारी मॉक ड्रिल जन-सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियों का व्यावहारिक परीक्षण

मॉक ड्रिल जन-सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियों का व्यावहारिक परीक्षण किंशुक श्रीवास्तव, एडीएम सिटी
अलीगढ़ 21 जनवरी 2026 (सू0वि0): नागरिकों की आपदा-तैयारी और सुरक्षा जागरूकता को सुदृढ़ करने के लिए नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 23 जनवरी को सांय 06 बजे से ब्लैक आउट मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर यह अभ्यास जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जाएगा।
मॉक एक्सरसाइज के दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले की चेतावनी, निर्धारित समयावधि में विद्युत आपूर्ति बंद (ब्लैक आउट), नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थलों , शेल्टर में शरण लेना, आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार, ध्वस्त, क्षतिग्रस्त भवनों से सुरक्षित रेस्क्यू, तथा भीड़ एवं यातायात नियंत्रण जैसी प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यास के उपरांत ऑल क्लियर सायरन के साथ मॉक ड्रिल के समापन की घोषणा की जाएगी।
इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन, नगर निगम सहित संबंधित विभागों की टीमें सक्रिय सहभागिता करेंगी। स्वयंसेवकों द्वारा आमजन को क्या करें-क्या न करें संबंधी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि आपात स्थिति में नागरिकों की त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके।
एडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि मॉक एक्सरसाइज के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें, निर्धारित निर्देशों का पालन करें और अभ्यास को सफल बनाने में सहयोग दें। यह मॉक ड्रिल जन-सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियों का व्यावहारिक परीक्षण है, जिससे वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।



