अलीगढ़

राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के मुक्ताकाश मंच पर बच्चों का कार्यक्रम नौनिहाल टैलेंट का आयोजन किया गया

संचालन संयोजक डा. इरफ़ान अंसारी ने किया। सोनपरी ने दो गानों पर नृत्य कर ख़ूब तालियाँ बटोरीं

राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के मुक्ताकाश मंच पर बच्चों का कार्यक्रम नौनिहाल टैलेंट का आयोजन किया गया। अधयक्ष्ता पूर्व प्रधानाचार्य ए.एम.यू पाॅलीटेक्निक डा. अज़हर जनील ने की। मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष एक साथी फ़ाउंडेशन समीन हसन थे। संचालन संयोजक डा. इरफ़ान अंसारी ने किया। सोनपरी ने दो गानों पर नृत्य कर ख़ूब तालियाँ बटोरीं।आयत, सानिया, अंज़ा, इलमा ,मारिया, और ज़ोया ने देशभक्ति गीत नन्हा मुन्ना राही हूँ पर नृत्य किया। शिफ़ा ने बाप से संबंधित शायरी पेश की। सानिया ने पुराने गीत मेरा दिल ये पुकारे आजा पेश किया। मोहित चौधरी ने राजस्थानी गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। लज़ीना, अलीशा, अंजुम और अरशी ने ग्रुप सांग देश रंगीला पर मनमोहक प्रसतुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत में बच्चों को सर्टीफ़िकेट और स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!