100 पुरोहित एवं 04 मौलवी विवाह कराएंगे संपन्न
विशाल जर्मन हैंगर के तले 700 जोड़ों का संपन्न होगा विवाह

डीएम ने सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को तालानगरी स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रस्तावित भव्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयोजन से जुड़े सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 700 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी पहल है, जिसके माध्यम से पात्र जोड़ों को सामाजिक गरिमा एवं सम्मान के साथ विवाह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शासन की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी तथा वधू के खाते में निर्धारित धनराशि का प्रत्यक्ष लाभ डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ने सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्व स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया कि आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पंडाल, भोजन, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा एवं अतिथि सत्कार सहित समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आयोजन को सफल, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय बनाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि 700 जोड़ों की बायोमेट्रिक के लिए पर्याप्त संख्या में टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम अधिकतम 30 जोड़ों की बायोमेट्रिक करेगी।जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मालिक ने बताया कि आयोजन दिवस की सभी आवश्यक तैयारियां अधिकारियों की देखरेख में पूर्ण कर ली गई हैं। विवाह स्थल पर सबसे पहले जोड़ों की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए इंटरनेट की समुचित व्यवस्था की गई है। बायोमेट्रिक के उपरांत जोड़े पंडाल में बैठेंगे, विवाह संस्कार पूर्ण होने के बाद भोजन व्यवस्था की जाएगी एवं अंत में उपहार सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवाह कार्यक्रम को विधि-विधान से संपन्न कराने के लिए 100 पुरोहित हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराएंगे, जबकि 04 मौलवी मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़वाएंगे। प्रत्येक जोड़े पर 01 लाख रूपये की धनराशि का वहन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री कुल 24 उपहार –
1- 5 साडी ब्लाउस
2- 5 पेटीकोट
3- चुनरी 2.25 मीटर
4- पेंट का कपडा 1.20 मीटर
5- शर्ट का कपडा 2.25 मीटर
6- फैंटा/गमछा (2.50 मीटर)
7- एक जोडी चांदी की बिछिया
8- एक जोडी चांदी की पायल
9- डिनर सेट स्टेनलेस स्टील
10- प्रेशर कुकर
11- कढाई एल्यूमिनियम
12-ट्राली बैग
13-वैनिटी किट
14- दीवार घडी
15-सीलिग फेन
16-कूल गेज 10 लीटर
17-आयरन प्रेस
18-डबल बैड चादर एवं 02 पिलो कबर
19- 02 कम्बल
20- 02 गद्दे
21- 02 तकिया
22- सिन्होरा
23- 2 दर्जन चूड़ी
24- कंगन (04 नग)
—-



