धरणीधर सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर प्रशासन की पैनी निगाह
आस्था, विश्वास और विरासत से कोई समझौता नहीं

-एसडीएम, इगलास
अधिकांश कार्य पूर्ण, अवशेष कार्य जल्द पूरे होंगे-प्रवीण कुमार, अधिशासी अधिकारी
अलीगढ़ : जनआस्था, धार्मिक विश्वास और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक प्राचीन धरणीधर सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्यों को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह सजग, संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। सरोवर के समग्र विकास में गुणवत्ता, पारदर्शिता और मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता न हो, इस उद्देेश्य से प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यों की सतत निगरानी एवं परीक्षण किया जा रहा है।स्थानीय नागरिकों से प्राप्त सुझावों एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया। कुछ सामग्री प्रथम दृष्टया मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को तत्काल कड़े निर्देश दिए गए कि सभी कार्यों में केवल स्वीकृत एवं मानक सामग्री का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। तहसील प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी दोषपूर्ण कार्य अथवा अमानक सामग्री पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और भुगतान पर भी प्रभाव डाला जाएगा।यह भी स्पष्ट किया गया कि धरनीधर सरोवर से जुड़े सभी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की नियमित थर्ड पार्टी जांच लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा कराई जा रही है। गुणवत्ता पूरी तरह संतोषजनक पाए जाने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाती है। तहसील प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा कि धरनीधर सरोवर केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि जनआस्था, धार्मिक चेतना और ऐतिहासिक पहचान का जीवंत केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थल के संरक्षण एवं विकास में गुणवत्ता, जवाबदेही और पारदर्शिता सर्वाेच्च प्राथमिकता है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि धरणीधर सरोवर में रिटेनिंग वॉल, इंटरलॉकिंग, घाट निर्माण, रेलिंग एवं विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए रुपया एक करोड़ 99 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं और शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। प्रशासनिक सतर्कता और सतत निगरानी यह स्पष्ट संदेश देती है कि धरनीधर सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप, जनहित एवं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए संपन्न कराया जा रहा है।



