एफएमडी टीकाकरण अभियान टीम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हाथरस पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए निरन्तर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियानों के क्रम में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन/मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर

हाथरस । पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए निरन्तर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियानों के क्रम में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन/मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्डवार एफएमडी (फुट एंड माउथ डिजीज) टीकाकरण अभियान हेतु रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के लिए 17 टीमें गठित की गई हैं, जो पशुपालकों के द्वार-द्वार जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। यह अभियान 45 दिवस तक दिनांक 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 माह से कम आयु के पशु एवं 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं को टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया जाएगा।टीकाकरण हेतु जनपद को कुल 4,61,382 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं। टीकाकरण का कार्य पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारी, मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट की टीम एवं पैरावेट्स द्वारा किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा प्रत्येक टीकाकरण की प्रविष्टि उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।टीकाकरण के लिए पशुओं के कान में टैग/छल्ला होना अनिवार्य है। जिन पशुओं में टैग नहीं होगा, उनमें पहले टैगिंग की जाएगी, तत्पश्चात टीकाकरण किया जाएगा।समस्त ग्राम प्रधानों एवं पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र में टीकाकरण एवं टैगिंग कार्य में टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।



