Uncategorized

नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ मॉकडिल का आयोजन

प्रभारी अधिकारी द्वारा आपदा से घायल लोगों का कराया रेस्क्यू

मॉक ड्रिल के दौरान कॉलेज में कराया ब्लैक आउट, आपात स्थिति से उबरने की दी जानकारी

अलीगढ़ 23 जनवरी 2026 (सू0वि0): नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में हवाई हमले के दौरान 500 छात्र-छात्राओं में से 488 सकुशल निकल गए, वही 12 बच्चे ऐसे भी रहे जो आपात स्थिति में कहीं गुम हो गए। 12 लापता छात्र-छात्राओं के रैस्क्यू के लिए प्रभारी अधिकारी आपदा एवं अपर जिलाधिकारी नगर के नेतृत्व में अग्निशमन, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, एनसीसी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रैस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया।

मौका था हवाई हमले एवं आपात स्थिति के दौरान जान-माल के नुकसान को कम से कमतर करने एवं घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक एवं नागरिक तैयारियों को जांचने का। जैसे ही प्रभारी अधिकारी आपदा को हवाई हमले का सायरन सुनाई दिया उन्होंने विद्यालय परिसर में ब्लैक आउट करने का आदेश दिया। मौके पर प्रधानाचार्य नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज रविन्द्र पाल सिंह तौमर ने बताया कि 12 बच्चे अभी भी विद्यालय में फंसे हुए हैं। एडीएम सिटी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा राहत टीमों को रैस्क्यू करने एवं स्वास्थ्य विभाग को अपने संसाधनों के साथ एलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके उपरांत टीमों द्वारा घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल चिकित्सालयों में भेजा गया।

इसके उपरांत मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में अग्निकांड से बचाव के लिए भी मॉक ड्रिल आयोजित की गई और नागरिकों को आपात स्थिति में संयम बरतते हुए बचाव के उपाय बताए गए। मॉक ड्रिल के उपरांत प्रभारी अधिकारी आपदा किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि हवाई हमले में कोई भी मृत्यु नहीं हुई घायल 12 छात्र-छात्राओं को चिकित्सकीय लाभ के लिए भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को आपात स्थिति में क्या करें और क्या न करें के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं नगर मजिस्ट्रेट डा0 अतुल गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सी0पी0 सिंह, एनडीआरएफ टीम प्रभारी उज्ज्वलकांत पाण्डेय, एनसीसी से मेजर एन0के0 सिंह, एसई हाइडिल उमेश जैन, एसीएमओ डा0वी0के0 राजपूत, डा0 अंशु सक्सेना, डा0 जितेन्द्र पाल सिंह, विद्यांचल गुप्ता, वर्षा सारस्वत आपदा विशेषज्ञ दीपक मिश्रा, सहायक आपदा विशेषज्ञ आदित्य कुमार समेत आपदा राहत टीमों के जवान उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!