अलीगढ़ में बढ़ते ट्रैफिक जाम के बीच एसएसपी नीरज जादौन ने बड़ी कार्रवाई
शिकायत के बाद सारसौल चौराहे पर एसएसपी ने देखे जाम के हालात

अलीगढ़ में बढ़ते ट्रैफिक जाम के बीच एसएसपी नीरज जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। सारसौल चौराहे पर जाम के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों को बातचीत करते पाया गया। एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद टीआई कमलेश कुमार सहित चार यातायात पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही और जाम नियंत्रित न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।गुरुवार को सारसौल चौराहा पर बसें सड़क पर खड़ी कर सवारियां भर रही थीं। जिससे जाम चौराहे पर लगा हुआ था। वहीं यातायात पुलिसकर्मी चौराहे पर बैठे बातचीत में व्यस्त थे और ट्रैफिक नियंत्रित करने में कोई प्रयास नहीं कर रहे थे।
शिकायतों और स्थिति का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी नीरज जादौन खुद सारसौल चौराहा पहुंचे। मौके पर उन्होंने देखा कि रोडवेज बसों के कारण जाम लगा हुआ है, लेकिन यातायातकर्मी आराम से बैठे बतिया रहे हैं।एसएसपी को देख यातायात कर्मी हड़बड़ाए और जाम खोलने में जुटे। एसएसपी ने समीक्षा के बाद ड्यूटी पर तैनात टीएसआई महेश चंद्र, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार और सिपाही मनीष कुमार को निलंबित किया। इसके साथ ही पर्यवेक्षण नहीं करने और जाम से निपटने में विफल रहने के आरोप में टीआई कमलेश कुमार को भी निलंबित कर दिया।



