कल से खटीकान चौराहे से शुरू होगा सीएम ग्रिड सड़क निर्माण-नगर आयुक्त ने खटीकान चौराहे से मालगोदाम तक पैदल किया निरीक्षण
सुरक्षा, ट्रैफिक डायवर्जन व यातायात व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त ने एसएसपी, एसपी सिटी व एसपी ट्रैफिक को लिखा पत्र

रेलवे रोड सीएम ग्रिड सड़क निर्माण कार्य में करें सहयोग- वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी की सड़क निर्माण में सहयोग की भावना महत्वपूर्ण:-नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य में दुकानदारों व नागरिकों से मांगा सहयोगनगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि खटीकान चौराहे से रेलवे रोड पर सीएम ग्रिड सड़क एवं नाला निर्माण कार्य रविवार(रात्रि) से प्रारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के अंतर्गत सीएम ग्रिड्स फेज-1, पैकेज-2 में ₹13.15 करोड़ की लागत से जीटी रोड स्थित महाराजा पैलेस से अब्दुल करीम चौराहा, जामा मस्जिद होते हुए खटीकान चौराहे तक लगभग 1.68 किलोमीटर लंबी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य वार्ड संख्या 10, 37, 60, 68 एवं 87 में कराया जा रहा हैनिर्माण कार्य को सुचारु रूप से शुरू कराने से पूर्व शनिवार दोपहर को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने खटीकान चौराहे से रेलवे रोड मालगोदाम तक पैदल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सड़क चौड़ाई, नाला निर्माण, जल निकासी, विद्युत पोल शिफ्टिंग, अतिक्रमण, यातायात एवं सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक डायवर्जन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी एवं एसपी ट्रैफिक को पत्र भेजकर आवश्यक समन्वय के निर्देश दिए हैं।पिछले काफी समय से यातायात, सुरक्षा, ट्रैफिक एवं अतिक्रमण जैसी बाधाओं के कारण इस सड़क के निर्माण में विलंब हो रहा था। नगर आयुक्त द्वारा निरंतर प्राथमिकता के आधार पर मौके पर निरीक्षण कर स्थानीय दुकानदारों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी गतिरोध दूर हुए और निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया तेज हुई।नगर आयुक्त ने व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगरीय विकास में सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अलीगढ़ नगर निगम व्यापारियों के हितों का विशेष ध्यान रखते हुए रेलवे रोड पर वर्ल्ड क्लास सड़क विकसित करेगा, जिससे औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और शहर के समग्र विकास को गति मिलेगी।



