उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का कोहिनूर मंच पर हुआ भव्य आयोजन
मा0 प्रभारी मंत्री ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित

-मा0 प्रभारी मंत्री
अलीगढ़: प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं मा0 विधायकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में नुमाइश मैदान स्थित कोहिनूर मंच पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गयासर्वप्रथम मा0 मंत्री विभिन्न विभागों की केंद्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल व प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद अवलोकन किया। कार्यक्रम में लखनऊ के प्रेरणा स्थल से उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण व मा0 गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन को उपस्थित लोगों द्वारा देखा व सुना गया। इस अवसर पर महेश्वरी गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज कह छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा श्री कृष्णलीला का मंचन कर वातावरण को ब्रजमय कर दिया।लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 गृहमंत्री जी ने युवाओं के स्वरोजगार स्थापना के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना एवं एक जनपद-एक व्यंजन (ओडीओसी) योजना का शुभारंभ किया और प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं।मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश वासियों को मा0 प्रधानमंत्री जी का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया और 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में उत्तर प्रदेश की भागेदारी की प्रतिबद्धता का संकल्प दिलाया।मा0 प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकानाएं देते हुए बताया कि किसी प्रकार तत्कालीन मा0 राज्यपाल श्री राम नाईक जी की प्रेरणा से वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि विगत 09 वर्ष में देश में 24 करोड़ एवं प्रदेश में 06 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 54 हजार से बढ़कर 01 लाख 08 हजार रूपये हुई है। पहले जो किसान डर और अपराध के भय से रात को अपने खेतों पर नहीं जाते थे अब बदली हुए सुरक्षा व्यवस्था में बिना किसी भय से 02 लाख से ज्यादा लोग घर बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश सांस्कृतिक विरासत और इतिहास को समेटे हुए ’’विरासत से विकास का समावेश-उत्तर प्रदेश’’ की अवधारणा को साबित कर पर्यटन और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अंत में मा0 मंत्री जी ने उपस्थित जनों को संकल्प दिलाया कि वह प्रण लें कि जब मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन से भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बने उस समय उत्तर प्रदेश देश का सबसे विकसित राज्य हो।

इनको किया गया सम्मानित: इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने पशुपालन विभाग से रजनी शर्मा, पूजा शर्मा, कृषि विभाग से अनिरूद्ध उपाध्याय, राधेश्याम शर्मा, मत्स्य विभाग से महेश चन्द्र, हरेन्द्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से शुभम शर्मा, पंचायती राज से विकास कुमार पंचायत सहायक एवं विमला देवी केयर टेकर, पर्यटन विभाग से उपेन्द्र कारवां ओएसएस रिसोर्ट, पूनम गुप्ता कृष्णा हेरिटेज एण्ड रिसोर्ट, संस्कृति विभाग से छाया द्विवेदी, मीनाक्षी एवं आशीष गौतम, एनआरएलएम से शशि देवी, ममता एवं हेमा देवी, उद्योग विभाग से रेनू, बबली यादव व अभिषेक कुमार और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से नसीमा एवं उज्मा के साथ ही डूडा द्वारा पुष्पा देवी को पीएम आवास की चाबी और रेखा गुप्ता को पीएम स्वनिधि योजना में 50 हजार की तीसरी किश्त का चैक दिया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, गौरव शर्मा, अवध प्रताप सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, सीडीओ योगेन्द्र कुमार, पीडी भाल चंद त्रिपाठी समेत सभी विभागीय अधिकारी अन्य लोग उपस्थित रहे



