24 जनवरी 2026 को भाजपा माननीय पार्षदों की एक आवश्यक बैठक
भाजपा निकाय प्रकोष्ठ द्वारा SIR के विषय को लेकर कोल विधानसभा के समस्त माननीय पार्षदों के साथ भाजपा मुख्य कार्यालय क्यामपुर पर हुई

24 जनवरी 2026 को भाजपा माननीय पार्षदों की एक आवश्यक बैठक महानगर भाजपा संगठन के दिशा निर्देश पर भाजपा निकाय प्रकोष्ठ द्वारा SIR के विषय को लेकर कोल विधानसभा के समस्त माननीय पार्षदों के साथ भाजपा मुख्य कार्यालय क्यामपुर पर हुई । आज की बैठक की अध्यक्षता निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर दिनेश शर्मा जी , सम्मानित अतिथि श्रीमान भूपेंद्र वार्ष्णेय जी बी एल ए 1 कोल विधानसभा एवं श्रीमान गुनीत मित्तल जी कोल विधानसभा कार्यालय प्रभारी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में सम्मानित अतिथि श्रीमान भूपेंद्र वार्ष्णेय जी ने एस आई आर के विषय में माननीय पार्षदों को बताया कि वह अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करके समस्त जनता को जागृत करें और उन्हें बताएं कि सभी मतदाता जिनके नए वोट बनने हैं वह फॉर्म नंबर 6 भरें और जो पुराने मतदाता हैं वह अपने वोट की मैपिंग कराकर संबंधित दस्तावेजों को बीएलओ को उपलब्ध कराकर अपना मत सुरक्षित बनाऐ।

श्री गुनीत मित्तल जी ने कहा कि फॉर्म 6 भरते समय आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड पासपोर्ट, हाई स्कूल इंटर की अंक तालिका आदि प्रमाण पत्र लगाकर वोट को आसानी से बढ़ाया जा सकता है एवं शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए अपने वार्ड के समस्त कार्यकर्ताओं को छूटे हुए मतदाताओं को फॉर्म 6 में हो रही परेशानी को आसानी से दूर किया जा सकता है।
डॉ दिनेश शर्मा जी ने समस्त पार्षदों को फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 के बारे में बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, मतदाता सूची में त्रुटि के लिए फार्म 7 एवं स्थानांतरण के लिए फार्म 8 भरें। अंत में बैठक का आभार प्रकट किया।
पार्षद दल के मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र जादौन जी ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में मुख्य रूप से पुष्पेंद्र जादौन जी , संजय पंडित जी, भूपेंद्र सिंह लोधी जी , निरंजन सिंह बघेल जी, सुनील कुमार निगम जी , आजाद सूर्यवंशी जी सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।



